Skip to main content

OLX ओएलएक्स फ्राड एलर्ट!! - नया ठगने का तरीका साइबर अपराधियों का ।



साइबर अपराधियों ने  ( OLX ) ओएलएक्स वेबसाइट से सेल पर्चेस को बनाया को बनाया नया हथियार ।
वर्तमान समय में ओएलएक्स को नये-पुरानेे सामान की खरीद फरोख्त के लिये जाना जाता है साइबर अपराधियों के द्वारा ओएलएक्स को ही धोखाधडी करने का बडा माध्यम बना लिया है। यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि ओएलएक्स के माध्यम से अनुमानतः प्रतिदिन पूरे भारतवर्ष मे सैकडों लोगो को धोखाधडी का शिकार बनाकर लाखो रूपये की ठगी की जा रही है। धोखाधडी का शिकार बनने का सबसे बडा कारण है हमारे द्वारा अनजान व्यक्ति पर कॉल पर ही भरोसा कर लेना और उसको अपना समस्त डाटा (आईडी प्रूफ इत्यादि) वाटसएप या ईमेल के माध्यम से सेन्ड कर देना।

हमारी जरा सी असावधानी हमें धोखाधडी का शिकार बना देती है और आसानी से लाखों रूपयों से लुट जाते है।
साइबर अपराधियों का अपराध करने का तरीकाः- हमारे समाज मे फौजियों को बडी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, देखा भी क्यो न जाय क्योंकि फौजी ही अपने घर परिवार को त्यागकर देश की सीमा की रखवाली अपनी पूरी निष्ठा समर्पण त्याग व बलिदान की भावना से करता है। यही कारण है कि हम सबका फौजियों पर अटूट विश्वास है हमारे इसी विश्वास का सहारा लेकर साइबर अपराधियों के द्वारा अपने आपको फौजी बताकर अपने पुराने वाहन व अन्य सामान को बिक्री के लिये ओएलएक्स पर डाला जाता है और सामान की कीमती लुभावनी रखी जाती है। जिससे व्यक्ति आसानी से लालच के वशीभूत होकर उसे खरीदने के लिये इच्छुक हो जाता है। साइबर अपराधी के द्वारा अपनी आईडी के रूप मे फौजी की आईडी प्रेषित कर दी जाती है, इसके अतिरिक्त गाडी पर्किंग की स्लिप भेज दी जाती है। जिस पर व्यक्ति आसानी से विश्वास कर लेता हैै और साइबर अपराधी के अनुसार पेटीएम के माध्यम से पेमेन्ट कर देता है। इसके बाद साइबर अपराधी के द्वारा जीएसटी इत्यादि के नाम पर धनराशि ली जाती है। इसके बाद फिर साइबर अपराधियों का लास्ट हथियार रहता है कि जो पैसा आपने दिया है वह भी डूब जायेगा नही तो इतना और दीजिये और व्यक्ति जो रूपया गया उसे बचाने के लिये और रूपये देता रहता है।

यह जरूरी नही है कि आप खरीद रहे है तब ही फ्राड का शिकार बनेंगे अगर आप अपना वाहन बेच रहे है तब भी धोखाधडी का शिकार बन सकते हैं। बेचने के प्रकरण मे साइबर अपराधी आपको एमाउण्ट देने के नाम पर आपके बैक का खाता संख्या व आईएफएससी कोड प्राप्त कर खाता वैरीफिकेशन के नाम पर आपसे ओटीपी या यूपीआई नम्बर ले लेगा और आपके बैंक खाता से धनराशि आहरित हो जायेगी और आप जब भी नही चेते तो उस ली गयी धनराशि को रिफण्ड करने के नाम पर आपसे पुनः ओटीपी या यूपीआई नम्बर लेगा और आपके बैक खाता से पुनः धनराशि आहरित हो जायेगी। 
ओएलएक्स फ्राड का केन्द्र बिन्दुः- प्राप्त शिकायतों के अनुसार इस समय ओएलएक्स फ्राड का केन्द्र बिन्दु जयपुर, भरतपुर और अलवर बन रहा है। इस राजस्थान ओएलएक्स फ्राड के मामले मे विशाल नेटवर्क के रूप मे उभरकर आ रहा है। यह नेटवर्क इतनी तेजी से क्यो फल फूल रहा है इसके सम्बन्ध में अभी कुछ कहा नही जा सकता है।
ओएलएक्स पर खरीदारी करते समय बरती जाने वाली सावधानीः-
1-ओएलएक्स पर खरीदारी करते समय सेलर / क्रेता व विस्तृत विवरण(आधार, पेनकार्ड, फोटो, बैक पास बुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिस पर फोटो चिपका हुआ हो, इत्यादि) प्राप्त करें।
2-सामान की पेमेन्ट देने मे जल्दबाजी न करे और पेमेन्ट बैक खाता में करेें और यह भी सुनिश्चित करे जो आईडी प्रूफ आपको दिये गये बैक खाता उसी के नाम पर हो।
3-वाटसएप कॉल के बजाय वॉयस कॉल का  प्रयोग करें और वाटसएप कॉल पर वीडियो कॉल के माध्यम से फोटो आईडी का मिलान कर सकते है।
4-सामान से सम्बन्धित बिल अवश्य प्राप्त करें, बिल को देखकर यह सुनिश्चित करें कि कही ऐसा तो नही है कि बिल किसी और व्यक्ति के नाम पर हो।
नोटः- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज के दौर मे आपको नये प्रोडक्ट का बिल भी मिल जायेगा परन्तु इससे उस प्रोडक्ट के मालिक की विश्वसनीयत प्रमाणित नही हो सकती है। कारण निम्नलिखित है¬
आजकल साइबर अपराधियों के द्वारा लोगो के साथ धोखाधडी करके ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद लिये जाते है जिनकी डिलवरी होने पर उनका बिल भी होता है परन्तु अपराधी उस सामान को स्वयं यूज न करके मय बिल के बेच देते है जबकि वह सामान धोखाधडी से खरीदा हुआ होता है यही कारण है कि आप नये प्रोडक्ट को मय बिल के दुकानदार से ही खरीदना उचित होगा। और बिल पर दुकानदार की स्टाम्प जरूर लगवायेें।
ओएलएक्स से खरीदारी करते समय सावधानी बरतें जरा सी असावधानी आपको धोखाधडी का शिकार बना सकती है और आपकी खून पसीने की कमाई क्षणभर मे बर्बाद हो सकती है।

इंदौर की संस्था साइबर वेलफेयर सोसइटी द्वारा निरंतर ऑनलाइन साइबर जागरूकता अभियान चला के लोगो को जागरूक किया जाता है । लोगो को ऐसे अपराधियों से सतर्क रहने की अपील करती है संस्था ।

Advisor Shakeel Anjum featured in many  newspaper where he shared his views on “ cyber crime law and security ”

www.twitter.com/shakeelcyber www.facebook.com/shakeelcyber www.instagram.com/shakeelcyber https://shakeelcyber.blogspot.com 



For latest updates of cyber crime in your city and latest technology social media news subscribe our associate Digital Infosec media network channel - digi infomedia
Thanks .

Comments

Popular posts from this blog

किशोर न्याय अधिनियम एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु पी एल वी का प्रशिक्षण आयोजित।

*कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ मध्य प्रदेश*  दिनांक 26 फरवरी 2022   * किशोर न्याय अधिनियम एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु पी एल वी का प्रशिक्षण आयोजित।*  मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालन में माननीय श्रीमान अनिल कुमार भाटिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन में, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुश्री कीर्ति उइके प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, राजगढ़ के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री शकील अंजुम विषय विशेषज्ञ, श्री फारुख अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी के विशेष आतिथ्य में ऑनलाइन माध्यम से जिला एवं तहसील के पैरा लीगल वालंटियर सेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुश्री कीर्ति उइके प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किशोर न्याय अधिनियम विषय पर पैरा लीगल वालंटियर की भूमिका, अधिनियम का उद्देश्य, लीगल एड क्लीनिक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री...

Cyber Welfare Society Internship Terms and Conditions

Hello Readers, Greetings from ITEE Cyber Welfare Society We Are Organising A Cyber Welfare Internship Programme for minimum of 30 days and maximum 90 days. During The Internship Students Will Gain Complete Knowledge About Cyber Law and It’s Different Aspects. During the Internship Each And Every Candidate Will Have To Write Article On Cyber Law And Cyber Security Awareness. Under Which Selected Articles Will Be Published On Our Portal As Well As On Different News Portal .As We Know Now A Days Many People Are Facing Problems Regarding Cyber Crimes That’s Why We Tend To Aware More And More People About The Cyber Awareness Through This Internship Programme. Our Organization Was Started In 2016 And Also It Is The First Cyber Welfare Society Of India.   Terms and conditions- 1. Stipend unpaid. 2. Candidates must be punctual and must have an active participation in the working and other activities. 3. The candidate must be enthusiastic in learning, good communication skills. ...

Cyber Awareness website launch - Cyber Law Advisor

◆राजगढ़ एसपी ने लांच की साइबर सुरक्षा वेबसाइट ◆साइबर एक्सपर्ट शकील अंजुम द्वारा बनाई वेबसाइट ◆वेबसाइट में सुरक्षा के कई आर्टिकल मौजूद ◆लोगों को जागरूक करने बनाई वेबसाइट राजगढ़- लगातार बढ़ते साइबर अपराध को देखकर लोगो को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने व ऑनलाइन दोखाधड़ी से बचने के लिए राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने वेबसाइट लांच की। साइबर सुरक्षा को लेकर वेबसाइट में कई आर्टिकल मौजूद है ,जिसको पढ़कर लोग साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रह सकते है ओर धोखाधड़ी से बच सकते हैं। वेबसाइट साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट शकील अंजुम द्वारा बनाई गई है शकील अंजुम साइबर सुरक्षा जागरूकता को लेकर पिछले 8 सालों अभियान चला रहे हैं, Media Coverage Hindi News Channel Coverage IND 24. News  https://youtu.be/mS2FiCfu5qA   India News Coverage https://youtu.be/B7yIUqub9K4