साईबर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साईबर सुरक्षा हेतु आम नागरिकों के लिए सलाह - आप का बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो आपका ये जानना बहुत जरूरी है। 1. बैंक कभी भी आपको कॉल कर के आप के ए टी एम कार्ड,क्रेडिट कार्ड, पासवर्ड, पिन, ओ टी पी, सी वी वी नहीं मांगता। 2. अपने मोबाईल पर या ई मेल पर आए किसी भी बैंक संबंधित लिंक पर क्लिक न करें। 3. अपने मोबाईल पर या ई मेल पर आए ओ टी पी किसी भी अनजान व्यक्ति को न बताए। 4. लालच में ना फसे, कोई भी कॉल जो आपको लोन देने की बात कर रहा हो तो कोई भी जानकारी नहीं दे, सिर्फ अपने बैंक में बात करे। 5. ऑनलाईन चाट कर के कोई भी सामान खरीदने बेचने के झांसे में न आए। Quikr, OLX, Instagram, Facebook, आदि पर इस तरह का कोई भी लेन देन करने में सावधानी बरतें। लालच में ना फसे। आजकल ओएलएक्स पर बहुत से साईबर अपराधी सक्रिय है । 6. गूगल पर मिलने वाले आपके बैंक के कस्टमर केयर सेंटर के नम्बर को आपके बैंक से कंफर्म जरूर कर लें, गूगल और अन्य सर्च इंजन पर जुठी लिस्टिंग करके लोगों के साथ फ्रॉड करने का यह नया तरीका है। 7. गोपनीयता ही बचाव, भय, शंका, लालच से बचे। अधि