साइबर लॉ कंसल्टेंट ने बताये साइबर क्राइम से बचने के उपाय । बढ़ते हुए साइबर क्राइम को देखकर साइबर लॉ कंसल्टेंट शकील अंजुम ने बताया ऑनलाइन क्राइम के बारे में। उन्होंने बड़े ही सहज तरीके से हमें कुछ नए साइबर क्राइम के बारे में बताया। साथ ही उनसे हम किस प्रकार बच सकते है यह भी बताया। तो आइये जानते हैं साइबर लॉ कंसल्टेंट से साइबर क्राइम से बचने के उपाय:- मैट्रिमोनियल फ्रॉड ( विवाह संबंधित फ्रॉड ) ✓ तरीका – 1. किसी भी मैट्रिमोनियल साइट पर एक फेक ( झूठी ) प्रोफ़ाइल । 2. आपके सामने यह डोंग रचना की वह आपके प्रेम में है । 3. महंगे और खूबसूरत उपहार देने के वादे करना । 4. आपसे मुसीबत में हूं यह बोलकर पैसे मांगना । 5. आपके अकाउंट से पैसे खाली करके अचानक गायब हो जाना । ✓ बचाव – इन सभी मैट्रिमोनियल साइट्स के ऐसे फ्रॉड से सावधान रहे । अगर कोई भी आपसे इस प्रकार के पैसों के मांग करे तो उस व्यक्ति के बारे में पहले पुख्ता जानकारी प्राप्त करे । उनसे संपर्क के बाद ही पैसे दे