Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

Using Instagram? Beware as there’s risk of cheating via fake Instagram Id

Using Instagram? Beware as there’s risk of cheating via fake Instagram Id Nirmeeti Patole:- State Cyber Cell, Jabalpur arrested a girl for creating a fake Instagram Id of her friend and posting inappropriate comments, along with the photo. Photo of complainant Sneha went viral with vulgar comments. Fake account was created by the name Priya Thakur. By creating fake Instagram Id, accused disturbed her classmate. Complainant is a post graduate. In order to destroy the image of her classmate, accused had committed this crime. According to the recent measures taken by Purushottam Sharma, Special Director General of Police and Rajesh Gupta, Cyber Cell stated that the photo of complainant was misused for creating a fake Instagram Id. They also said that complainant Sneha was the resident of Jabalpur and had filed a FIR for being cheated. Under the guidance of Ankit Shukla, SP, Cyber Cell, Jabalpur, the complaint was considered immediately and investigation was started soon.

SP SIR APPRECIATES WORK OF CYBER WELFARE TEAM

Technology  News  Media  Cyber Security  Featured Contact Us SP APPRECIATES WORK OF CYBER WELFARE TEAM Mahima Gupta July 10, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email Share SP Pradeep Sharma(Left) Shakeel Anjum (middle) Advocate Aehtesham  Siddiqui (right) Pradeep Sharma, SP of Rajgarh district had a brief meeting with  Shakeel Anjum , Cyber crime law consultant and Ahetesham Hasan Siddiqui, Legal Advisor Advocate regarding the increasing number of cyber crimes in India. The core issue discussed during this encounter included the assistance of police for building camps to make students alert about cyber crime and adequate measures to get out of this vicious circle. The main motive of this meeting was to make the youth aware of various ways and techniques to tackle cyber-related issues through this camps. SP also appreciated the work of Cyber Welfare Team. @RajgarhSp  pradeep sharma sir welocomes idea of  @cyberwelfares team  @shakeelcyber  &a

बेंक अकाउंट हैक करके ठगाई का एक नया तरीका !

*बेंक अकाउंट हैक करके ठगाई का एक नया तरीका* *जरूर पढ़ें और सावधान रहे* कल शाम को एक काल आयी, कोई लड़की थी। बोली," सर, मैं जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही थी। गलती से आपका नम्बर डाल दिया है, क्योकि मेरे और आपके मोबाइल नंबर में काफी समानता है। आपके पास थोड़ी देर में एक ओटीपी आएगी, प्लीज बता दो सर, ज़िन्दगी का सवाल है।" बात बिल्कुल जेनुइन लग रही थी, मैनें इनबॉक्स चेक किया, दो मैसेज आये थे। एक पर ओटीपी था, दूसरा एक मोबाइल से आया मैसेज। लिखा था, dear सर, आपके पास जो ओटीपी आयी है, प्लीज इस नंबर पर भेज दीजिये..........Thanks in advance. मैसेज देख ही रहा था कि फोन दोबारा आया .... मैनें ओके क्लिक किया। वही सुमधुर आवाज। बस नंबर दूसरा था। " सर, आपने देखा होगा अब तक ओटीपी आ गयी होगी। या तो बता दो या फारवर्ड कर दो उस नंबर पर..." प्लीज... "बता दूंगा, पर आप पहले एक काम करो.." "हा सर.. बोलिये.." "जो नंबर आपनें डाला है रेजिस्ट्रेसन में, वो मेरा नम्बर है और उसी से मिलता जुलता नम्बर आपके पास भी है, तभी आपसे ये गलती हुई , है न?" "हां सर..&quo

अंर्तराष्ट्रीय ठगी के कॉल सेन्टर का राज्य सायबर सेल ने किया पर्दाफाश :-

अंर्तराष्ट्रीय ठगी के कॉल सेन्टर का राज्य सायबर सेल ने किया पर्दाफाश :- 1. इंदौर म.प्र से कॉल पर ठग रहे अमेरिका के नागरिकों को 2. सोशल सिक्यूरिटी नम्बर के आधार पर पाई गई अवैधानिक गतिविधियॉं जैसे ड्रग, ट्रेफिकिंग आदि के नाम से डराकर करते थे वसूली । 3. विगत लगभग एक वर्ष से उक्त काल सेन्टर को उसके मालिक जावेद ने चलाना बताया है । 4. स्वयं आठवी पास होकर विगत दो वर्ष से इसी तरह ठगी की वारदातों को दे रहा था अंजाम। 5. सायबर सेल के हत्थे चडे जावेद ,शाहरूख आदि सहित 80 कार्लस । 6. इनमे 19 युवतियां भी शामिल । 7. अधिकांश युवक युवतियां पूर्व में भी इस तरह के कॉल सेन्टर में नोएडा, गोवा व महाराष्ट्र में कर चुके हैं काम। 8. यूवक-यूवतियों में अधिकांष उत्तर पूर्व के नागालैंड, मेघालय, मुम्बई, अहमदाबाद व पंजाब के रहने वाले है।। 9. ठगी से रोजाना 3000 से 5000 डॉलर की कमाई कर रहे थे ठग । 10. अमेरिका की बिजिलेंस एजेंसी के नाम से धमकाते थे । 11. अमेरिका के नम्बरों से कॉल करने के लिए उपयोग करते है डीआईडी (डायरेक्ट इंटरनेषनल डायलिंग) व मैजिकर्जेक (उंहपब रंबा) जैसी तकनीक। 12. ठगों के पास अमेरिका के द

Internship for students those who are interested in cyber crime law and cyber security

Hello Readers, Greetings from ITEE Cyber Welfare Society We Are Organising A Cyber Welfare Internship Programme For Minimum of 30 days and Maximum of 90 days. During The Internship Students Will Gain Complete Knowledge About Cyber Law And It's Different Aspects. After Completing The Internship Each And Every Candidate Will Have To Write Article On Cyber Law And Cyber Security Awareness. Under Which Selected Articles Will Be Published On Our Portal As Well As On Different News Portal.As We Know Now A Days Many People Are Facing Problems Regarding Cyber Crimes That's Why We Tend To Aware More And More People About The Cyber Awareness Through This Internship Programme. Our Organization Was Started  In 2016 And It Is The First Cyber Welfare Society Of India. Terms and conditions for internship . 1. Stipend unpaid. 2. Candidates must be punctual and must have an active participation in the working and other activities. 3. The candidate must be enthusiastic in

Shakeel Anjum, India’s first cybercrime investigator Journalist

Shakeel Anjum, India’s first cybercrime investigator Journalist. India's first cyber crime journalist Shakeel Anjum . Engineer Shakeel Anjum is a cyber crime law consultant and Journalist by profession. Along with his full time duties as a professional digital and social media journalist, he continues to be a student and a  learner of this  evolving field and takes active interest in spreading knowledge and skills of this domain through his writing and speaking engagements.Shakeel Anjum is engineering graduates from RGPV University, post graduate in cyber law and journalism.Shakeel Anjum invites interested experts of the field to join hands with them and spread the knowledge as far as possible.Cyber law consultant Shakeel Anjum is the founder member of the cyber welfare society along with the team of Group of IT experts. Cyber Security expert and cyber crime journalist Shakeel Anjum is the founder member of the cyber welfare society . Shakeel Anjum invites inte

OLX ओएलएक्स फ्राड एलर्ट!! - नया ठगने का तरीका साइबर अपराधियों का ।

साइबर अपराधियों ने  ( OLX ) ओएलएक्स वेबसाइट से सेल पर्चेस को बनाया को बनाया नया हथियार । वर्तमान समय में ओएलएक्स को नये-पुरानेे सामान की खरीद फरोख्त के लिये जाना जाता है साइबर अपराधियों के द्वारा ओएलएक्स को ही धोखाधडी करने का बडा माध्यम बना लिया है। यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि ओएलएक्स के माध्यम से अनुमानतः प्रतिदिन पूरे भारतवर्ष मे सैकडों लोगो को धोखाधडी का शिकार बनाकर लाखो रूपये की ठगी की जा रही है। धोखाधडी का शिकार बनने का सबसे बडा कारण है हमारे द्वारा अनजान व्यक्ति पर कॉल पर ही भरोसा कर लेना और उसको अपना समस्त डाटा (आईडी प्रूफ इत्यादि) वाटसएप या ईमेल के माध्यम से सेन्ड कर देना। हमारी जरा सी असावधानी हमें धोखाधडी का शिकार बना देती है और आसानी से लाखों रूपयों से लुट जाते है। साइबर अपराधियों का अपराध करने का तरीकाः- हमारे समाज मे फौजियों को बडी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, देखा भी क्यो न जाय क्योंकि फौजी ही अपने घर परिवार को त्यागकर देश की सीमा की रखवाली अपनी पूरी निष्ठा समर्पण त्याग व बलिदान की भावना से करता है। यही कारण है कि हम सबका फौजियों पर अटूट विश्वास है हम

बहिन के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर गंदे-गंदे कमेन्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।

चचेरी बहिन के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर गंदे-गंदे कमेन्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में। 1. अपनी ही चचेरी बहिन के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर कर रहा था बदनाम 2. पारिवारिक जमीन विवाद के चलते अपने पिता के चचेरे भाई एवं उनके परिवार से रखता था ईर्ष्या। 3. ईर्ष्यावश बना डाली, अपनी चचेरी बहिन के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी.।                        अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 25.09.2018 को आवेदिका रूपाली (परिवर्तित नाम)  द्वारा एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की जिसमें आवेदिका द्वारा लेख किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका की फेसबुक पर बनी आई.डी. से फोटो लेकर आवेदिका के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर उसपर आवेदिका के निजी फोटो अपलोड किये गये तथा उक्त आई.डी. से गंदे कमेन्ट लेख किये गये। उक्त शिकायत जाँच हेतु निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा व उनि अम्बाराम बारूड को सौंपी गई। शिकायत जाँच पर से राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा अपराध

साइबर सुरक्षा के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ बाते - CYBER SECURITY TIPS

साइबर सुरक्षा के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ बाते - CYBER SECURITY TIPS   1. - Haryana के व्यक्ति के पास Income Tax Department से मिलते जुलते नाम की तरफ से मेसेज प्राप्त होता ओर उसने एक link दी गई होती है , मेसेज की लिंक पर गलती से क्लिक हो जाता  है, ओर एक Application मोबाइल में इंस्टॉल हो जाती है, रात के समय में बैंक से कुछ OTP (One Time Password) मोबाइल पर प्राप्त होकर एक अन्य नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते है , ओर रात में व्यक्ति के बैंक खाते से 60,000 रुपए डेबिट हो जाते है । 2  - Mumbai  की एक महिला एक अंगूठी online website से ऑर्डर करती है ,लेकिन किन्हीं कारण से ऑर्डर कैंसल कर देती है, लेकिन कुछ दिन बीत जाने पर भी Website से रुपए रिफंड नहीं होते है, महिला इंटरनेट पर Shopping वेबसाइट  नंबर सर्च करती है , Google Search करने पर , उस कोई नंबर दिखाई देता है, जिस पर महिला कॉल करती है , कॉल रिसीव  करने वाला ऑर्डर की पूरी जानकारी महिला दे प्राप्त करता है  रिफंड  नाम पर महिला के ATM कार्ड की जानकारी , OTP लेकर बैंक खाते से रुपए उड़ा देता है । 3 - - Online Shopping , Order Cancel रिफंड के लिए Cu