Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

बेंक अकाउंट हैक करके ठगाई का एक नया तरीका !

*बेंक अकाउंट हैक करके ठगाई का एक नया तरीका* *जरूर पढ़ें और सावधान रहे* कल शाम को एक काल आयी, कोई लड़की थी। बोली," सर, मैं जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही थी। गलती से आपका नम्बर डाल दिया है, क्योकि मेरे और आपके मोबाइल नंबर में काफी समानता है। आपके पास थोड़ी देर में एक ओटीपी आएगी, प्लीज बता दो सर, ज़िन्दगी का सवाल है।" बात बिल्कुल जेनुइन लग रही थी, मैनें इनबॉक्स चेक किया, दो मैसेज आये थे। एक पर ओटीपी था, दूसरा एक मोबाइल से आया मैसेज। लिखा था, dear सर, आपके पास जो ओटीपी आयी है, प्लीज इस नंबर पर भेज दीजिये..........Thanks in advance. मैसेज देख ही रहा था कि फोन दोबारा आया .... मैनें ओके क्लिक किया। वही सुमधुर आवाज। बस नंबर दूसरा था। " सर, आपने देखा होगा अब तक ओटीपी आ गयी होगी। या तो बता दो या फारवर्ड कर दो उस नंबर पर..." प्लीज... "बता दूंगा, पर आप पहले एक काम करो.." "हा सर.. बोलिये.." "जो नंबर आपनें डाला है रेजिस्ट्रेसन में, वो मेरा नम्बर है और उसी से मिलता जुलता नम्बर आपके पास भी है, तभी आपसे ये गलती हुई , है न?" "हां सर..&quo

अंर्तराष्ट्रीय ठगी के कॉल सेन्टर का राज्य सायबर सेल ने किया पर्दाफाश :-

अंर्तराष्ट्रीय ठगी के कॉल सेन्टर का राज्य सायबर सेल ने किया पर्दाफाश :- 1. इंदौर म.प्र से कॉल पर ठग रहे अमेरिका के नागरिकों को 2. सोशल सिक्यूरिटी नम्बर के आधार पर पाई गई अवैधानिक गतिविधियॉं जैसे ड्रग, ट्रेफिकिंग आदि के नाम से डराकर करते थे वसूली । 3. विगत लगभग एक वर्ष से उक्त काल सेन्टर को उसके मालिक जावेद ने चलाना बताया है । 4. स्वयं आठवी पास होकर विगत दो वर्ष से इसी तरह ठगी की वारदातों को दे रहा था अंजाम। 5. सायबर सेल के हत्थे चडे जावेद ,शाहरूख आदि सहित 80 कार्लस । 6. इनमे 19 युवतियां भी शामिल । 7. अधिकांश युवक युवतियां पूर्व में भी इस तरह के कॉल सेन्टर में नोएडा, गोवा व महाराष्ट्र में कर चुके हैं काम। 8. यूवक-यूवतियों में अधिकांष उत्तर पूर्व के नागालैंड, मेघालय, मुम्बई, अहमदाबाद व पंजाब के रहने वाले है।। 9. ठगी से रोजाना 3000 से 5000 डॉलर की कमाई कर रहे थे ठग । 10. अमेरिका की बिजिलेंस एजेंसी के नाम से धमकाते थे । 11. अमेरिका के नम्बरों से कॉल करने के लिए उपयोग करते है डीआईडी (डायरेक्ट इंटरनेषनल डायलिंग) व मैजिकर्जेक (उंहपब रंबा) जैसी तकनीक। 12. ठगों के पास अमेरिका के द