Cyber Crime law in Hindi साइबर कानून की जानकारी हिंदी में समझे और शेयर करे #CyberAwareness #CyberWelfare #CyberLaw सूचना तकनीक अधिनियम (Information Technology Act 2000)सूचना तकनीक क़ानून के अंतर्गत उल्लिखित आरोपों की सूची निम्नवत हैः 1-कंप्यूटर संसाधनों से छेड़छाड़ की कोशिश-धारा 65 ( Section 65 ) 2-कंप्यूटर में संग्रहित डाटा के साथ छेड़छाड़ कर उसे हैक करने की कोशिश-धारा 66 ( section 66) 3-कंप्यूटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से चोरी की गई सूचनाओं को ग़लततरीके से हासिल करने के लिए दंड का प्रावधान-धारा 66 बी(Section 66B) 4-किसी की पहचान चोरी करने के लिए दंड का प्रावधान-धारा 66 सी (Section 66C) 5-अपनी पहचान छुपाकर कंप्यूटर की मदद से किसी के व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच बनाने के लिए दंड का प्रावधान- धारा 66 डी (Section 66 D) 6-किसी की निजता भंग करने के लिए दंड का प्रावधान-धारा 66 इ (SECTION 66E) 7-साइबर आतंकवाद के लिए दंड का प्रावधान-धारा 66 एफ (SECTION 66F) 8-आपत्तिजनक सूचनाओं के प्रकाशन से जुड़े प्रावधान-धारा 67 (SECTION 67) 9-इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों स